फ्रंट पर पवार

October 30 2011


शरद पवार चौथा फ्रंट बनाने की तैयारियों में जुटे हैं, जगन रेड्डी उनके नए साथियों में शुमार हुए हैं, पिछले कुछ दिनों में जगन के साथ पवार की तीन से चार बैठकें हो चुकी है। नवीन पटनायक, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी आदि से पवार ने पहले से ही संपर्क बनाया हुआ है। सूत्र बताते हैं कि दरअसल पवार की नजर 2014 के लोकसभा चुनावों पर है जिसमें अगर भाजपा सरकार बनाने में नाकाम रहती है तो पवार अपने चौथे फ्रंट के साथ मैदान में उतर जाएंगे, ऐसे में कांग्रेस को उन्हें समर्थन देने की मजबूरी हो सकती है क्योंकि भाजपा व शिवसेना से पवार के तार पहले से ही गहरे जुड़े हुए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!