फेरबदल का मौसम

October 24 2011


सियासी हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद के शीतकालीन सत्र जो कि 21 नवंबर से शुरू हो रहा है उससे ऐन पहले यूपीए-2 का चेहरा-मोहरा बदलने की कवायद हो सकती है, इस कैबिनेट फेरबदल में कई दिग्गज मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और 5 राज्यों की आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई हैवीवेट मंत्रियों को संगठन में लाया जा सकता है। कांग्रेस शासित तीन राज्यों हरियाणा, राजस्थान व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के सिर पर पहले से ही हाईकमान की तलवार लटक रही है, पर उनके विकल्प की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को महज चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है। पर राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के आसार दिखते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!