प्रतिभा की द्विविधा |
August 27 2009 |
भाजपा की शिमला की चिंता या चिंतन बैठक में महज पार्टी के 23 शीर्ष नेताओं की मौजूदगी थी, पर वहां प्रतिभा अडवानी क्या कर रही थीं? जसवंत के पार्टी के निष्कासन की घोषणा के बाद लंच के दौरान प्रतिभा हर किसी नेता नेत्री के पास जाकर दुख व्यक्त कर रही थीं कि जसवंत सिंह के साथ बड़ी ज्यादती हुई है, पर प्रतिभा की बातों पर सिवा अडवानी के किसी भी नेता नेत्री ने कान नहीं धरा सिवा अडवानी के, जिन्होंने अपने भाषण में जसवंत का संजीदगी से जिक्र किया। |
Feedback |