प्रणब के लिए जगह नहीं |
October 02 2011 |
यूं अचानक प्रधानमंत्री के बुलावे पर जब प्रणब मुखर्जी वाशिंगटन से न्यूयॉर्क पहुंचे तब रात के बारह बज रहे थे। प्रधानमंत्री अपने पूरे ताम-झाम के साथ न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरे थे, उस होटल का पूरा दो-फ्लोर प्रधानमंत्री के लाव-लश्कर के लिए बुक था। चूंकि प्रणब को ठहराने के लिए सुईट चाहिए था, पैलेस होटल में इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई, तब प्रणब का कारवां न्यूयॉर्क के ही पार्क सेंट्रल होटल की तरफ बढ़ चला, जहां पीएम के साथ गए पत्रकारों के दल को ठहराया गया था। पर जब वहां भी दादा के लिए कोई सुईट की व्यवस्था नहीं हो पाई तो विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव विष्णु प्रकाश ने दादा के वास्ते अपना सुईट खाली कर दिया तब कहीं जाकर दादा को रात काटने की जगह मुयस्सर हो पाई। विष्णु प्रकाश का काम चूंकि साथ आए पत्रकारों की आवभगत का था इसीलिए वे उसी होटल के एक मामूली से कमरे में शिफ्ट हो गए। |
Feedback |