पूनम को राजनाथ का सहारा

October 06 2013


भाजपाध्यक्ष राजनाथ सिंह का भी दोस्ती निभाने में कोई सानी नहीं, भाजपा के अनेक राष्ट्रीय नेताओं के अभ्युदय में अपने वक्त के सर्वशक्तिमान प्रमोद महाजन ने जितनी भूमिका निभाई थी आज उनमें से ज्यादातर नेताओं ने प्रमोद महाजन के नहीं रहने की सूरत में उनके परिवार से एक घोषित-अघोषित दूरी बना ली है यानी कि मतलब निकल गया तो फिर जानते नहीं। पर राजनाथ सिंह की दिवंगत प्रमोद महाजन की पुत्री पूनम महाजन को सक्रिय राजनीति में लाने में एक महती भूमिका रही है। अपने पहले अध्यक्षीय काल में राजनाथ ने पूनम को भाजपा युवामोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, फिर अपनी दूसरी पारी में उन्होंने महाजन पुत्री को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाया। अब राजनाथ पूनम को मुंबई नॉर्थ से राम नाइक की सीट पर संसदीय चुनाव में उतारना चाहते हैं। राजनाथ की इस मुहिम को संघ का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है, क्योंकि संघ प्रमुख मोहन भागवत से महाजन परिवार खासकर पूनम की गहरी छनती है। स्वयं भागवत चाहते हैं कि मुंबई की किसी सीट से किसी मराठी ब्राह्मण को भाजपा का टिकट मिले। सो, लगता है आने वाले 2014 के लोकसभा चुनाव में पूनम अपनी नई संसदीय पारी का आगाा करेगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!