पुत्र के भविष्य की चिंता में लालू

June 04 2012


आईपीएल की मौजूदा सीरीज तमाम हंगामों के बाद भले ही समाप्त हो चुकी हो, पर सियासत है जो क्रिकेट का पीछा नहीं छोड़ रही है, भाजपा सांसद और आईपीएल की सबसे ज्यादा बैंड बजाने वाले कीर्ति आजाद और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेतली की डीडीसीए की लड़ाई पुरानी है, इसीलिए अपने अनशन से ऐन पूर्व कीत आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला से मिलने गए थे और उनसे मांग की थी कि जेतली को आईपीएल की गवर्निंग बॉडी और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद से हटाया जाए, शुक्ला ने कहा कि चूंकि जेतली एक चुने हुए पदाधिकारी हैं इसीलिए उन्हें उनके पद से हटाना संभव नहीं होगा। यशवंत सिन्हा की जेतली से पुरानी नाराजगी है। चूंकि धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर क्रिकेट की राजनीति से जुड़े हैं, इसीलिए शांता कुमार भी आईपीएल से नाराज हैं। सबसे ज्यादा नाराजगी तो लालू प्रसाद की है, उनके पुत्र तेजस्वी को जीएमआर वालों ने दिल्ली की डेयरडेविल टीम के 33 खिलाड़ियों में शामिल तो रखा है पर आईपीएल के किसी भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और तो और जीएमआर वाले तेजस्वी की जगह अब किसी और खिलाड़ी को टीम में लेना चाहते हैं ऐसे में लालू की नाराजगी तो स्वाभाविक ही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!