पीसी में नया क्या

October 28 2010


कॉमनवेल्थ मुद्दे पर गडकरी की चर्चित प्रेस-कांफ्रेंस का आइडिया किरीट सोमैया और पीयूष गोयल का था। इस कांफ्रेंस को काफी हाईप भी दी गई थी, पत्रकारों को भी लगा था कि भाजपा अध्यक्ष कोई नया-नायाब खुलासा करने जा रहे हैं, सो कांफ्रेंस में पत्रकारों की भीड़ भी ताबड़ तोड़ जुटी। लेकिन जब पत्रकारों के हाथ अध्यक्ष जी की कॉमनवेल्थ गेम्स की लूट पर फर्स्ट इंफॉरमेशन रिपोर्ट लगी तो एकबारगी वे हताश हो गए, क्योंकि इस पूरे डॉक्यूमेंट में कुछ भी नया नहीं था, अखबारों की कतरनें, कीर्ति आजाद व अनुराग सिंह ठाकुर के संसद में दिए गए भाषण, संसद में प्रश्न, सीएजी, सीवीसी रिपोर्ट इन सारी बातों से पत्रकारगण पहले ही वाकिफ थे, जाहिर है उन्हें अंतत्वोगत्वा यहां से निराश होकर ही वापिस लौटना पड़ा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!