पीएम की पत्नी का दखल

February 23 2011


कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव टी.के.ए.नायर न सिर्फ प्रधानमंत्री की पत्नी के मुंहलगे हैं अपितु राज-काज चलाने की जरूरी सलाहें भी उनसे लेते हैं और यह दैनंदिन के राजकाज में परिलक्षित भी होता है। सबसे बड़ा मामला कोलकाता के एक चर्चित कोलमाफिया से जुड़ा है, कोई दो साल पहले कोल इंडिया की एकमात्र शेष रह गई कोलफील्ड पर इस माफिया की बहुत पहले से नजर थी, पर कोयला मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव व राजस्थान कैडर के आइएएस राजीव शर्मा यह कोल फील्ड निजी हाथों में दिए जाने के खिलाफ थे। शर्मा का तर्क था कि अगर यह एकमात्र कोलफील्ड (जो सोने की खान है) भी निजी हाथों में सौंप दी गई तो इस निकाय में पहले से काम कर रहे 60 हजार कर्मचारियों का क्या होगा? सूत्रों की मानें तो चूंकि प्रधानमंत्री की पत्नी गुरुशरण कौर की बहन के पति किसी भांति ‘कोयला’ से संबंधित थे, सो ऐसा माना जाता है कि शर्मा जी के तमाम दलीलों को खारिज करते हुए उस कोल माफिया को उपकृत कर दिया गया, और ऐसा करने के लिए इस प्रस्ताव का कोल इंडिया के बोर्ड से पास होना जरूरी था, चूंकि शर्मा कोल इंडिया बोर्ड में भी थे, सो इस प्रस्ताव को बोर्ड में लाया ही नहीं गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!