| पिता की पुण्यतिथि पर पुत्र |
|
May 07 2012 |
|
पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय नेता प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि पर जहां एक ओर उनके अनुयायी रहे भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने राजधानी से प्रकाशित होने वाले तमाम दैनिकों में उन्हें याद करते हुए बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाए, तो दिवंगत महाजन की पुण्यतिथि के रोज ही जोर-शोर से खोज हुई कि उनके पुत्र राहुल महाजन कहां हैं और क्या कर रहे हैं? तो पता चला कि वे मुंबई के एक मशहूर नाइट क्लब में झूम रहे हैं। |
| Feedback |