पारिख को कैसे परखें |
June 08 2010 |
मेडिकल काऊंसिल के गोरख धंधे के खेल में भले ही केतन पारिख सरीखे नमूनों को दबोच लिया गया हो, पर खुला खेल फरुर्काबादी पर इससे लगाम नहीं लगने वाली, क्या आपको मालूम है कि पारिख को मंत्री गुलाम नबी से मिलवाया किसने था? एक राव साहब हैं जो पहले शहरी विकास मंत्रालय में गुलाम नबी के पीएस हुआ करते थे, और ये साहब एनडीए शासनकाल में डायरेक्टर, हेल्थ एजुकेशन इन मेडिकल सक्र्सिेस थे, जब गुलाब नबी आजाद को यूपीए 2 में हेल्थ का महकमा मिला तो ये फिर से गुलाम नबी के साथ हो लिए। सबको मालूम है कि केतन पारिख को दस जनपथ के एक सबसे करीबी नेता का समर्थन कैसे हासिल था और कांग्रेस ने अपने इसी क्षत्रप की मदद से पारिख का इस्तेमाल तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदौस के खिलाफ किया था, और इन्हीं क्षत्रप ने पहली बार गुलाम नबी का परिचय इन्हीं वरिष्ठ नौकरशाह के हवाले से केतन पारिख से करवाया था। यानी खेल अब भी जारी है, अपने तनिक बदले फॉर्म में। |
Feedback |