पवार पर कांग्रेसी वार |
November 13 2011 |
शरद पवार करीबियों पर कांग्रेस का शिकंजा कसता ही जा रहा है और जो भी हो रहा है एक बड़ी सुविचारित रणनीति की तहत। पहले चरण के लिए पवार करीबी के स्वामित्व वाली कंपनी ल्वासा को भले ही पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी मिल गई हो पर कड़ी शर्तों के साथ, कोई 500 शतर्ें कंपनी के ऊपर लाद दी गई हैं। पवार करीबी ललित मोदी पहले से ही संकटों में घिरे हैं और देश छोड़ लंदन में रह रहे हैं। 2जी मामले में शाहिद बलवा जेल में है। पवार को सबसे बड़ा झटका एयर बस खरीद मामले से लग सकता हैं, जिनमें उनके सबसे दुलारे प्रफुल्ल पटेल पर गाज गिर सकती है। इस मामले की जांच जारी है, जांच एजेंसियों का दावा है कि प्रति एयर बस कोई 5-6 मीलियन डॉलर (कोई पच्चीस करोड़ रुपए) की किक-बैक दी गई है, और कोई 110 एयर बस खरीदी गईं हैं तो क्या यह पैसा ल्वासा व डीबी रियलिटी में लगा है? सरकार इसी बात की जांच में तो जुटी है। |
Feedback |