पवार का पुत्री प्यार

October 20 2009


क्या यह मराठा क्षत्रप शरद पवार के लिए यह उनका आखिरी विधानसभा चुनाव है? नहीं तो क्या कारण है कि अपनी पुत्री सुप्रिया सूले को अपनी राजनैतिक विरासत सौंपने के लिए पवार साहब इस कदर बेकरार हैं। शायद अपने भतीजे अजित पवार को लेकर पवार साहब ज्यादा चौकस है और अजित की सियासी भाव-भंगिमाओं से लगता है उन्हें इन दिनों इनसे बगावत की बू आ रही है। सो, पवार साहब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास इस आशय का निवेदन लेकर पहुंचे थे कि अगर कांग्रेस उनकी पुत्री को गठबंधन (कांग्रेस-एनसीपी) का नेता प्रोजेक्ट करने को तैयार है तो चुनाव पश्चात वे भी अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने को राजी हैं। पर कांग्रेसी कहां सुप्रिया सूले को मुख्यमंत्री मानने को राजी हैं, कांग्रेसियों का तर्क है कि अभी सुप्रिया की उम्र और उनका राजनैतिक अनुभव दोनों ही कम है, पर यह बात एक बाप के गले थोड़े ही उतर सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!