पर जगन हैं मग्न

November 14 2009


दिवंगत राजशेखर रेड्डी के पुत्र सांसद जगनमोहन रेड्डी पर कांग्रेस कुछ खास कृपा दिखा रही है, अभी कांग्रेस हाईकमान की ओर से जगन को एक प्रस्ताव मिला है कि वे मनमोहन मंत्रिमंडल में बतौर राज्य मंत्री शामिल हो जाएं, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनाने की बात है और वह भी तेलांगना के विशेष प्रभार के साथ। पर जगन अपना गृह राज्य आंध्र छोड़ दिल्ली की सियासी आबोहवा में नहीं बहना चाहते, वे जानते हैं कि अगर उन्होंने अपनी घरेलू पिच पर सियासी बैटिंग से तौबा कर ली तो फिर उन्हें अपनी राजनैतिक विकेट बचानी मुश्किल हो जाएगी। सो, वे फिलवक्त आंध्र की राजनीति में ही अपने को केंद्रित रखना चाहते हैं, अभी पिछले दिनों उनके समर्थन में रौसैया मंत्रिमंडल के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, चूंकि जगन के पास पिता की राजनैतिक विरासत है, पैसे हैं, जवां इरादे हैं सो आने वाले दिनों में कई और मंत्री भी जगन के पक्ष में इस्तीफे का दांव चल सकते हैं, कांग्रेसी हाईकमान को इस बात की भनक है सो वे अभी से जगन की खनक को नाथने में जुट गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!