पंजे का पंजा

May 13 2012


उत्तराखंड में कांग्रेस एक तीर से दो निशाना साधना चाहती है, समझा जाता है कि कांग्रेसी मैनेजरों ने उत्तराखंड के सीएम विजय बहुगुणा से साफ कह दिया है कि वे किसी कांग्रेसी विधायक का इस्तीफा दिलाकर उनकी सीट से उप चुनाव लड़ने के बजाए किसी भाजपा विधायक पर अपना दांव चले और उस पर कुछ ऐसा काला जादू करे कि वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ दे। उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेसी विधायकों की गिनती एकदम आस-पास है, सो कर्नाटक से सबक सीख कर (जहां भाजपा के निवर्तमान सीएम विधानसभा चुनाव हार गए) कांग्रेस नहीं चाहती कि इस मामले में कोई भी रिस्क लिया जाए, नहीं तो बहुगुणा के लिए इस्तीफा देने के लिए नरेंद्र नगर के विधायक सुबोध उनियाल व गंगोत्री के विधायक विजय पाल सिंह सजवान और कर्णप्रयाग के अनसुया प्रसाद मेखुरी एकदम से तैयार बैठे हैं। पर कांग्रेस की नजर सहसपुर के भगवा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और किच्छा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला पर टिकी है, सारा खेल चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही शुरू हो जाएगा। क्या कमल पर पंजे का पंजा चल पाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!