नेताजी जब नेत्री से मिले |
April 29 2012 |
पिछले दिनों संसद भवन में सुषमा स्वराज और मुलायम सिंह यादव आमने सामने मिल गए, नेताजी ने छूटते ही सुषमा से पूछा-‘बताइए और किसको बना रही हैं राष्ट्रपति?’ तो सुषमा ने हंसकर कहा-‘मुलायम सिंह यादव को।’ इस पर नेताजी का कहना था कि वे राष्ट्रपति पद के लिए अनफिट हैं, बकौल नेताजी-‘बड़े आलस्य का काम है न किसी से मिलने जाओ, न कोई मिलने आए, हर तरफ प्रोटोकॉल का झंझट है।’ |
Feedback |