नेताजी का गांधी प्रेम

January 31 2012


जाने यह कैसा एक हसीन इत्तफाक था एक दिन अचानक यूं ही लखनऊ एयरपोर्ट पर दो विपरीत धु्रवों की राजनीति करने वाले राजनेताओं का आमना-सामना हो गया हिंदू हृदय सम्राट में शुमार होने वाले वरुण गांधी ने जब मुसलमानों के रहनुमा बनने की कवायद में जुटे मुलायम सिंह को सामने से आते देखा तो तपाक से उनसे मिलने जा पहुंचे, ये दोनों नेता इतनी आत्मीयता से बतिया रहे थे कि वहां मौजूद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी एकबारगी असहज हो गए, वहां उपस्थित सपा के एक सांसद ने मुलायम की सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडों से कहा कि वे फौरन मुलायम को चारों तरफ से घेर लें ताकी इन दोनों नेताओं की यह मुलाकात मीडिया की नजरों से बच जाए। वैसे भी नई दिल्ली में मुलायम सिंह का सरकारी निवास व वरुण गांधी की मां मेनका गांधी का सरकारी निवास 14 अशोक रोड एकदम आमने-सामने हैं, चुनांचे दोनों नेताओं की न सिर्फ देखा-देखी हो जाती है, बल्कि बदलते वक्त के साथ इनकी आत्मीयता और परवान चढ़ती जाती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!