नीरा आई कहां से

April 17 2011


भारत के सियासी व कारोबारी क्षितिज में अपना परचम बुलंद करनेवाली नीरा राडिया के प्रादुर्भाव की भी एक अनोखी दास्तां हैं, इस तंत्र में नीरा का आना हुआ कैसे? जब गुलाम नबी आजाद नागरिक उड्डययन मंत्री हुआ करते थे, तो तब के उनके ओएसडी रामाचंद्रन ने नीरा को पहले पहल आजाद से मिलवाया था। नीरा के आजाद ख्याल तब गुलाम नबी को भा गए थे। नीरा अपने क्राऊन एयर का प्रपोजल लेकर आजाद से मिलने आई थीं। उस वक्त आजाद की मंडली में एस.के.राव भी शामिल थे। इसके बाद जब एनडीए का शासनकाल आया तो नागरिक उड्डययन की बागडोर अनंत कुमार के पास आ गई, तब तक रामाचंद्रन अनंत के अतिरिक्त पीएस हो गए। फिर नीरा-अनंत हरिकथा अनंता वहीं परवान चढ़ी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!