जद(यू)का विद्रोह |
March 07 2010 |
बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ जद(यू) सांसदों के बगावती तेवर कहीं ज्यादा मुखर होने लगे हैं, लल्लन सिंह के बगावत के बाद तो जैसे खुला खेल फरुर्काबादी का दौर शुरू हो चला है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों जद(यू) के तीन सांसद पूर्णमासी राम, जगदीश शर्मा और मुनाजिर हसन बिहार कांग्रेस के प्रभारी जगदीश टाइटलर से गुपचुप पटना में मिले। समझा जाता है कि कांग्रेस ने इन तीनों सांसदों को आश्वस्त किया है कि बिहार विधानसभा के आसन्न चुनाव में इन सांसद पुत्रों को कांग्रेस का टिकट मिल सकता है। सो, जब बिहार में कांग्रेस की हवा चल पड़ी है तो देखा-देखी कई और जद(यू)सांसद भी कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं, मसलन महाबली सिंह, जय नारायण निषाद आदि-आदि। |
Feedback |