निशाने पर मोदी

July 08 2013


इस उम्र में भी इस किस्म का जुझारूपन देखना है तो भाजपा के वयोवृध्द नेता लालकृष्ण अडवानी को देखिए, रूठने-मनाने के सियासी खेल से उबर कर अब वे मोदी से सीधी रार ठान रहे हैं। गुरुवार को नई दिल्ली में आहुत भाजपा कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने एक नहीं कई-कई बार मोदी पर सीधा हमला साधा। मसलन मोदी ने कहा कि इस चुनाव में जीत सकने वाले मजबूत उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, तो अडवानी ने कहा कि टिकट देते वक्त उम्मीदवार की अच्छी छवि जरूरी होगी, मोदी ने कहा कि आने वाले पांच राज्यों के चुनाव अभियान को केंद्रित किया जाएगा, तो अडवानी विकेंद्रीकरण की दुहाई देते दिखे। उन्होंने कहा हमारे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की छवि अच्छी है, चुनाव में उनका चेहरा सामने रखा जाना चाहिए। अडवानी नागपुर गए तो मोदी के खिलाफ शिकायतों का एक मोटा पुलिंदा मोहन भागवत को पकड़ा आए। भागवत ने कहा, ‘राजनाथ यहां आने वाले हैं, इस बारे में वे उनसे बात करेंगे।’ पर अडवानी जानना चाहते थे कि भागवत मोदी से सीधी बात क्यों नहीं करते, तो भागवत ने कहा, ‘यह संघ की नीति नहीं, वे पार्टी के कार्यकलापों में सीधा हस्तक्षेप नहीं करते।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!