निशंक को गोविंद का डंक

May 01 2011


एक ओर जहां यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे ही अगले हफ्ते उमा भारती की भाजपा वापसी सुनिश्चित होगी… उसके बाद गोविंदाचार्य की भी भगवा पार्टी में वापसी हो सकती है, बावजूद इसके गोविंदाचार्य इन दिनों अपने सामाजिक आंदोलनों के माध्यम से भाजपानीत राज्य सरकारों को आड़े हाथों ले रहे हैं, उनकी कैजुअल्टी लिस्ट में ताजातरीन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निशंक शुमार हुए हैं, पिछले दिनों गोंविदाचार्य दिल्ली में थे उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश से मिलकर गोमुख से लेकर उत्तरकाशी तक के 135 किलोमीटर के क्षेत्र को ‘इको सेंसेटिव जोन’ घोषित करने की अपनी पुरानी मांग दुहराई। उन्होंने जयराम से निशंक को एक करारी चिट्ठी भी लिखवाई, सनद रहे कि पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ एक मीटिंग में निशंक इस 135 किलोमीटर क्षेत्र को ‘ईएस जोन’ घोषित करने पर तैयार हो गए थे, बाद में वे जैसे ही देहरादून पहुंचे अपनी पार्टी के केंद्रीय नेताओं के दबाव में पीएम के समक्ष किए गए वायदे से मुकर गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!