नाराजगी उप राष्ट्रपति की

March 22 2011


उप राष्ट्रपति जी नाराज हैं। उनका यूं नाराज होना वाजिब भी लगता है। संसद शुरू होने से पहले, (संसद यानी ऊपरी सदन, राज्यसभा) उप राष्ट्रपति के दफ्तर में सुबह 10.40 बजे एक मीटिंग होती है जिसमें संसदीय कार्यवाही को लेकर डिस्कशन होती है, उस बैठक में अश्विनी कुमार जो कि संसदीय राज्य मंत्री हैं, शायद ही कभी पहुंच पाते हैं। क्योंकि उनका सारा ध्यान 10.50 बजे प्रधानमंत्री के यहां होने वाली मीटिंग पर टिकी होती है, काएदे से प्रधानमंत्री को ब्रीफ करने का जिम्मा केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल का है, पर प्रधानमंत्री का खास बनने-दिखने की होड़ में अश्विनी बंसल से पहले ही आकर पीएम को ब्रीफ कर देते हैं। यानी इस बिन बुलाए मेहमान से बंसल हैरत में हैं और उप राष्ट्रपति गुस्से में।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!