नवीन का लंदन कनेक्शन |
June 04 2012 |
बड़ी मुद्दत के बाद पिछले दिनों ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक छुट्टियां बिताने लंदन पहुंचे। उनके सम्मान में हिंदूजा बंधुओं ने वहां एक बड़ी पार्टी रखी, जिसमें अनिल अग्रवाल, लॉर्ड हमीद समेत तमाम बड़े अप्रवासी भारतीय मौजूद थे, विशुध्द देसी भारतीय वेष-भूषा में नवीन पटनायक पार्टी में तशरीफ लाए उन्होंने गले में एक लाल रंग का स्कार्फ बांधा हुआ था। प्रसन्नचित लग रहे पटनायक ने लंदन में गुजारे अपने पुराने दिनों को याद किया और जब उनसे यह पूछा गया कि राष्ट्रपति पद के लिए वे किस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे तो बजाए संगमा का नाम लेने के उन्होंने एक नया शिगुफा उछाल दिया कि जो भी सर्वसम्मति से उम्मीदवार तय होगा वे उसका समर्थन करेंगे। |
Feedback |