नरेंद्र भाई की पत्नी |
October 02 2011 |
नरेंद्र मोदी मीडिया के एक सेक्शन के अपनी पत्नी जसोदा बेन चिमनलाल मोदी का पीछा किए जाने से नाराज हैं। मोदी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को विवाह के तुरंत बाद छोड़ दिया था और उसे यह कहते हुए मायके भेज दिया था कि ‘अभी तुम्हें और पढ़ाई करने की जरूरत है’ इसके बाद मोदी ने कभी पलट कर अपनी पत्नी की ओर नहीं देखा, जो आगे की पढ़ाई कर बकायदा टीचर हो गईं और गुजरात के बांसकंठा जिले के एक छोटे से मुस्लिम बहुल्य गांव में रह कर अध्यापन से अपना जीवन-यापन करती रहीं। जसोदा बेन के पत्नी होने के दावे को मोदी ने न कभी नकारा है और न ही स्वीकारा है। पर मीडिया द्वारा लगातार जसोदा बेन का पीछा किए जाने की प्रवृत्ति मोदी को रास नहीं आ रही है, उन्हें मालूम है कि जसोदा बेन से उनके खिलाफ कुछ भी उगलवा पाना मीडिया के लिए टेढ़ी खीर ही साबित होगा। |
Feedback |