नगरकोइल से कनिमोझी |
August 07 2012 |
करूणापुत्र के बाद अब उनकी पुत्री की दास्तां। 2जी व तिहाड़ से सुर्खियों की रानी बनीं कनिमोझी की राज्यसभा टर्म अप्रैल 2013 में खत्म हो रही है। सो, पिछले दिनों वे इस बारे में बात करने अपने पिता के पास पहुंची तो पिता की ओर से उन्हें यह आश्वासन प्राप्त हुआ कि उन्हें परेशान होनी की कोई जरूरत नहीं है। उनकी प्रासंगिकता राष्ट्रीय राजनीति में बनी रहेगी। सो, अब जाकर डीएमके ने यह तय कर लिया है कि कनिमोझी अब राज्यसभा की बजाए नगरकोइल संसदीय सीट से 2014 का चुनाव लड़ेंगी। सनद रहे कि इस संसदीय सीट पर डीएमके का खासा प्रभाव है। और यहां बड़ी तादाद में नाडर जाति के वोट भी हैं, जिससे कनि की जीत ज्यादा आसान हो सकती है। |
Feedback |