धत्त तेरी की धोती! |
May 01 2011 |
कांग्रेस भी क्या गजब की पार्टी है, प्रतिकूल सियासी झंझावातों से भी गुजरते हुए कभी विपक्षी दलों (खासकर भाजपा) के प्रति उनकी आक्रामकता की धार कभी भोथरी नहीं पड़ती, पिछले दिनों एक अहम बैठक में कांग्रेसी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से भिड़ गए, जब उस भगवा नेता ने कांग्रेस को आइना दिखाने की बात कही तो पलटवार करते हुए कुछ युवा कांग्रेसी सांसदों ने भगवा नेता से चुनौती उछाली-‘तस्वीर तो आप की हम आप को भी दिखा सकते हैं, कुछ धोती वाली, कुछ बिना धोती के, बताइए आप कौन-सी देखना पसंद करेंगे?’ |
Feedback |