देर आए तो खैर नहीं

October 05 2009


माननीय गृह मंत्री नार्थ ब्लॉक में वक्त की पाबंदी चाहते हैं कि इस पर सख्ती से अमल हो। सो चिदंबरम की पहल पर उनके नार्थ ब्लॉक ऑफिस में एक ‘बॉयोमेटिक कंट्रोल सिस्टम’ लगाया गया है, यहां तक कि खुद मंत्री जी इस हाजिरी सिस्टम का खुद भी कड़ाई से पालन करते हैं जब भी चिदंबरम अपने ऑफिस के अंदर या बाहर होते हैं तो इस मशीन में अपना कार्ड पंच करना नहीं भूलते हैं। चिदंबरम का मत है कि इस प्रणाली के पालन से कर्मचारियों के काम के घंटों का सचमुच इस्तेमाल होगा, अगर नार्थ ब्लॉक का कोई कर्मचारी दिल्ली के टै्रफिक में फंस गया हो और इस कारण देर से ऑफिस पहुंच रहा हो तो ऑफिस में उन्हें जितनी देर हुई है उतना ही अतिरिक्त वक्त उन्हें शाम को अपने ऑफिस में लगाना पड़ेगा। चिदंबरम की नजर अपने मंत्रालय के वैसे भी कर्मचारियों पर है जो ऑफिस में कहने को होते हैं पर ज्यादातर समय अपने निजी कार्य के निपटारे में जुटे रहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!