दीदी गई ठगी |
July 02 2012 |
मुलायम और ममता के रिश्तों में तल्खी इस वजह से भी आई है कि कोई पिछले 6 महीने से मुलायम ने ममता को वचन दे रखा था कि ये दोनों मिलकर कलाम के नाम को राष्ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ाएंगे। और इस बाबत दोनों नेताओं ने कलाम से उनके नाम की बाबत पूर्व स्वीकृति भी ले ली थी। शायद यही वजह थी कि कलाम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी जल्दी से जल्दी पूरी कर ली। और माना जाता है कि इस ऑटोबायोग्राफी में सोनिया प्रकरण को सुविचारित तरीके से बेहद हल्के तौर पर पेश किया गया। सूत्र बताते हैं कि इस ऑटोबायोग्राफी को सबसे पहले एम.जे.अकबर ने देखा। एम.जे. के मार्फत यह सुमन दुबे तक पहुंची और प्रकाशक को भेजे जाने से पूर्व दुबे के मार्फत इसकी मूल प्रति दस जनपथ भी पहुंच गई। सोनिया को इस पुस्तक में उनकी बाबत कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा। लिहाजा ममता और मुलायम को उम्मीद बंध गई थी कि कलाम के नाम को सोनिया की हरी झंडी मिल जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ। जब ममता सोनिया से मिलने पहुंची तो सोनिया ने अपनी ओर से दो ही नाम पेश किए पहले नंबर पर हामिद अंसारी और दूसरे नंबर पर प्रणब मुखर्जी। ममता ने सोनिया से पूछा कि क्या वे इन दोनों नामों को सार्वजनिक कर दें। सोनिया को इस बात में तब कोई आपत्ति भी नहीं लगी थी। |
Feedback |