दीदी के बाद दादा की बारी

February 27 2011


दीदी की ममता बंगाल पर किस कदर बरसी आप देख चुके हैं, अब कल बारी दादा की है, आम बजट पेश करने के मामले में आप दादा को तनिक अंधविश्वासी मान सकते हैं। अपने पूर्ववर्ती वित्त मंत्रियों के मानिंद न तो वे बजट पेश करने के दिन कोई नया सूट पहनते हैं और न ही बजट के कागजातों को रखने के लिए किसी नए ब्रीफकेस का इस्तेमाल करते हैं। इंदिरा गांधी के जमाने में दादा का एक पसंदीदा बैग हुआ करता था, उस वक्त अपने वित्त मंत्रित्वकाल में उन्होंने अपने सारे बजट उसी बैग के हवाले कर संसद लाए थे, बाद में जब उनकी राजीव गांधी से तनातनी हुई और उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी तो उस बीच उनका पसंदीदा बैग भी कहीं खो गया। यूपीए 2 में वित्त मंत्री की कुर्सी संभालने के बाद दादा ने एक नया बैग खरीदा और अब से पहले के दोनों बजट इसी बैग के सौजन्य से है, अब तीसरे बजट की बारी है। और तो और दादा अपने लिए कभी कपड़े भी खुद पसंद करने नहीं जाते, यह जिम्मेदारी उन्होंने अपने बेटे पर छोड़ी हुई है, जो इन दिनों अपने लिए बंगाल चुनाव में किसी माकूल सीट को पसंद करने में जुटे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!