दीदी की नादानी |
April 01 2012 |
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने यह बताते हुए कि वे पहली बार सचिन तेंदुलकर से कब मिलीं, उन्होंने इस क्रम में दो बार राज ठाकरे का नाम ले लिया और उन्होंने याद किया कि पहली बार वे सचिन से राज के घर एक पार्टी में मिली थीं। जिस वक्त लता दीदी राज ठाकरे का नाम ले रही थीं, वहीं दूसरी पंक्ति में बैठीं उध्दव ठाकरे की पत्नी के चेहरे का तनाव सहज ही पढ़ा जा सकता था। |
Feedback |