दीदी का झटका

January 31 2012


पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा को उनकी नई जिम्मेदारियां रास नहीं आ रही हैं, सूत्र बताते हैं कि उन्हाेंने ममता बनर्जी से मिलकर साफ कर दिया है कि ममता उनके किसी विकल्प की तलाश कर लें, दरअसल मित्रा जो कभी दीदी के आंखों के तारे हुआ करते थे, वे ममता की लोकलुभावन नीतियों खासकर उनकी ‘नो टैक्स पॉलिसी’ से आजिज आ चुके हैं, मित्रा जो मूलत: एक अर्थशास्त्री हैं, वे अर्थशास्त्र व राजीति के इस अनोखे घालमेल को पचा नहीं पा रहे हैं, वहीं दीदी इन दिनों अपने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को नहीं पचा पा रही हैं, दीदी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि आगामी रेल बजट से पहले दीदी त्रिवेदी को एक जोर का झटका देने वाली हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!