दिग्गी राजा का रुतबा

April 25 2013


राहुल गांधी के जयपुर चिंतन शिविर के उनके उस चर्चित भाषण के बाद से लगातार यह कयास लगते रहे हैं कि अब दिग्विजय राहुल के उतने लाडले नहीं रहे, या यूं कहा जाए कि अब कांग्रेस में दिग्विजय की उतनी पूछ नहीं रही। पर सच इससे उलट है। देखा जाए तो दिग्गी राजा बिना पोर्टफोलियो के मंत्री हैं। मसलन् रेवेन्यू सेक्रेटरी हों, सीबीआई डायरेक्टर, सीबीआई के टॉप आफिसर, इन्फोर्समेंट डायरेक्टर, डीआरआई प्रमुख, सेबी चीफ लगभग यह सभी लोग दिग्गी राजा के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। इन्फोर्समेंट एजेंसियों पर अपनी इसी पैनी पकड़ की वजह से दिग्विजय दस जनपथ के भी उतने ही दुलारे हैं। वैसे भी सोनिया गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं जो नेहरू और इंदिरा गांधी के जमाने में हुआ करती थी। नेहरू की कैबिनेट में लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा की कैबिनेट में डी.पी.धर को यही रूतबा हासिल था।

 
Feedback
 
  1. b k chowla Says:

    I wont compare Digi with earler leaders.Actually,it is so difficult to find out as to who is using who.
    Digi is very clever

Download
GossipGuru App
Now!!