दिग्गी का दबदबा!

June 22 2010


कांग्रेसी महासचिव दिग्विजय सिंह दिल्ली से चाहे कितनी दूर चले जाएं उनके लिए दिल्ली कभी दूर नहीं होती, कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी के वे एक लंबे समय से आंख-नाक-कान बने हुए हैं और कांग्रेसी सियासत में सदैव सब पर भारी साबित होते आए हैं। वे फिलवक्त अमरीका में बैठे हैं, जहां वे अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवा रहे हैं, पर वहीं अमरीका में बैठे-बैठे ही वे अपने एक चहेते अविनाश पांडे को राज्यसभा में लेकर आ गए। अपने एक अन्य चहेते परवेज हाशमी को वे पहले ही राज्यसभा में लेकर आ गए थे, किसी को सियासत की बारीकियां सीखनी हों तो वे इसे दिग्गी राजा से सीखें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!