दामादजी से संवाद |
January 29 2010 |
अनंत कुमार और अरुण जेतली पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी के दत्तक दामाद रंजन भट्टाचार्य से मिले और उनसे आग्रह किया कि क्यों नहीं इस बात के लिए अटल जी की सहमति हासिल की जाए कि अडवानी को अटल की जगह एनडीए का चैयरमैन बना दिया जाए। दामादजी बापजी से पूछकर आए (जैसा कि उन्होंने दावा किया) और बापजी ने साफ कर दिया है कि अगर अडवानी एनडीए का कार्यकारी अध्यक्ष बनने को राजी हैं तो फिर उन्हें कोई हर्ज नहीं। |
Feedback |