थैलीशाहों की राहों में

September 12 2010


गडकरी की इस पूरी मुहिम को मुकेश अंबानी, एस्सार, टाटा व लक्ष्मी मित्तल का सहयोग प्राप्त था। क्योंकि इन औद्योगिक घरानों के कामकाज किंचित वहां अटक रहे थे, सरकार गठन की इस पूरी मुहिम को सिरे चढ़ाने में पूर्व में एस्सार के डायरेक्टर रह चुके व गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दूबे की भी एक महती भूमिका थी, वैसे भी एस्सार व अर्जुन मुंडा के रिश्ते काफी पुराने हैं, मुंडा पहले जब कभी दिल्ली आते थे तो वे एस्सार के ही गेस्ट हाउस में ठहरते थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!