थरुर भी हैं मजबूर |
November 14 2010 |
दिल्ली में आहूत कांग्रेस के इसी एक दिवसीय सेशन में… शशि थरुर ने भी शिरकत की। पर इस एआईसीसी सेशन में वो एक डेलीगेट कम, किसी न्यूज चैनल के उत्साही रिपोर्टर के अवतार में ज्यादा नजर आ रहे थे। उनका पूरा ध्यान व समय उनके ‘ब्लैक बेरी’ पर केंद्रित था जिस पर वे लगातार ‘ट्वीट’ कर रहे थे… आजादी का संगीत, फिर वंदे मातरम्, फिर सारे जहां से अच्छा, और अब गांधी जी का भजन चल रहा है। अब सोनिया जी बोलने को तैयार हुई हैं…लो, अब इन्होंने बोलना शुरू कर दिया है…यानी चाहे सियासी पेंचोखम के गम लाख उन्हें रुलाते रहें, पर शशि थरुर हैं कि मानते नहीं! |
Feedback |