थरुर पर नहीं गुरूर |
September 18 2009 |
कभी थरूर पर कांग्रेसियों को था बड़ा गुरूर, क्योंकि महाशय दस जनपथ की आंखों के तारे थे, पर बदले सियासी परिदृश्य में जबसे शशि थरूर बड़े बेआबरू होकर दिल्ली के एक पंचतारा होटल से बाहर निकले हैं, राजनैतिक फलक पर उनका सितारा मध्दिम हुआ है। अभी-अभी भारतीय खुफिया विभाग ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सूचित किया है कि मंत्री महोदय की कनाडियन धर्मपत्नी वहां की एक महत्वपूर्ण राजनयिक हैं, यानी यह मामला ‘कॉनफिलिक्ट ऑफ इंटरेस्ट’ का भी बनता है, यानी थरूर की धर्मपत्नी किसी और देश के विदेश सेवा में कार्यरत हैं और मंत्री जी यहां विदेश मंत्रालय में बतौर जूनियर जिम्मा संभाल रहे हैं। इनकी धर्मपत्नी क्रिस्टा गाइल्स का अमरीका, कनाडा, दुबई और केरल में अकेले 214.5 मिलियन का निवेश है। मंत्री जी के होटल बिल का भुगतान भी ‘अल्फास’ नामक एक कंपनी ने किया है। प्रधानमंत्री स्वयं इस पूरे मामले को किंचित गंभीरता से ले रहे हैं। सो आने वाले दिनों में या तो थरूर को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है या उनका विभाग बदला जा सकता है। |
Feedback |