| डिमांड में हैं नेताजी |
|
May 07 2012 |
|
ममता जब सोनिया और पीएम से मिलने दिल्ली पहुंची तो सबसे जरूरी उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से मिलना समझा। वैसे भी ममता मुलायम सिंह के निरंतर संपर्क में रहती है, माना जाता है कि इन दोनों नेताओं की असली रणनीति 2014 के लोकसभा चुनावों को लेकर है, ममता का निजी आग्रह है कि इन चुनावों में नेताजी यानी मुलायम को एक ‘किंगमेकर’ की भूमिका में अवतरित होना चाहिए। जैसे ही ममता व मुलायम की मुलाकात की खबर सीपीएम को लगी सीताराम येचुरी का फोन फौरन ही मुलायम के पास आ गया और उन्होंने प्रकाश कारत के लिए नेताजी का समय मांगा। फिर उसी रोज नेताजी की माकपा महासचिव प्रकाश कारत से लंबी बातचीत हुई, इस बातचीत में कारत ने नेताजी को बार-बार याद दिलाया कि उनसे मार्क्सवादियों की दोस्ती कितनी पुरानी है और किसी नई एंट्री (ममता) के लिए इस दोस्ती में दरार नहीं पड़नी चाहिए। नेताजी सियासत के मंझे खिलाड़ी है सो उन्होंने भी कारत को उसी भाव से आश्वस्त किया जैसा वे पहले दीदी को कर चुके थे। |
| Feedback |