डर गए डेरेक

December 26 2012


पिछले दिनों सीपीएम के लोकसभा सांसद रामचंद्र डोम के पास एक शानदार क्रिसमस केक पहुंचा, जो तृणमल के राज्यसभा सांसद व दीदी के खासे दुलारे डेरेक-ओ ब्रायन की तरफ से शुभकामनाओं समेत था। अगले दिन जब माकपा सांसद सेंट्रल हॉल पहुंचे तो उन्होंने डेरेक की इस बात की तारीफ कई साथी सांसदों से कर डाली, एक-दो पत्रकार भी सेंट्रल हॉल में यह खबर सूंघते पाए गए। इस बात की भनक जैसे ही डेरेक को लगी, वे चौकस हो गए कि बात कहीं ममता दीदी के कानों तक ना जा पहुंचे। सो, उन्होंने फौरन अपनी सफाई में यह कहना शुरू कर दिया कि उन्हें तो मालूम भी नहीं कि किसी सीपीएम सांसद को ऐसा कोई केक भेजा गया है। यह काम तो उनकी कंपनी करती है, जो 5000 से ज्यादा क्रिसमस केक शुभकामनाओं के तौर पर भेजती है। सो, गलती से एक केक सीपीएम सांसद को भी चला गया होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!