डडवाल की जगह कौन?

October 19 2010


76 बैच के आईपीएस नीरज कुमार की पुत्री एक प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं, चुनांचे जब पिछले दिनों दिल्ली के एक ऑडिटोरियम में उनका परफॉरमेंस हुआ तो नौकरशाहों के साथ-साथ अदद राजनेताओं की मौजूदगी भी वहां महसूस की गई, माने तो वह एक तरह से नीरज कुमार की पीआर एक्सरसाइज ही थी क्योंकि अगले कुछ महीनों में दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर डडवाल के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने वाले हैं और सरकार अभी से उनके उत्तराधिकारी की तलाश में जुट गई है। वैसे तो डडवाल भी कोई कम महत्वाकांक्षी नहीं, उन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों का दिल्ली में सुरक्षापूर्ण व चाकचौबंद आयोजन करा खूब वाह-वाही लूटी है और उनकी नजरें सीबीआई में एक अहम पोस्ट पर लगी है। नीरज कुमार को पूरी कॉयस्थ लॉबी का मूक समर्थन हासिल है, यहां तक कि भाजपा में भी उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है यानी कि शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर रविशंकर प्रसाद और यशवंत सिन्हा तक, और शायद यही बात कुछ हद तक उनके खिलाफ भी जाती है कि उनके तार भगवा सियासत से बखूबी जुड़े हैं। पर इन बातों से अनजान नीरज कुमार को इन दिनों पीएमओ और गृह मंत्रालय में सक्रिय लॉबिंग करते देखा जा सकता है। पर नीरज कुमार की दावेदारी को चुनौती देने के लिए कई और नाम भी मैदान में हैं, मसलन 75 बैच के बी.के.गुप्ता जो तिहाड़ जेल के डीजी हैं। 77 बैच के एक सक्षम अधिकारी अजय चङ्ढा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!