10 सितंबर को मंत्रीमंडल का विस्तार

August 28 2012


10 सितंबर को मनमोहन कैबिनेट का बहुप्रतिक्षित विस्तार मुमकिन है,बड़े अंबानी से पंगा लेना पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी को भारी पड़ने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बड़े अंबानी के भारी दबाव की वजह से जयपाल रेड्डी का मंत्रालय बदलकर उन्हे हैल्थ मंत्रालय में भेजा जा सकता है। गुलाम नवी आजाद उनकी जगह पेट्रोलियम मंत्री हो सकते हैं। एक संभावना यह भी है कि पॉवर मंत्रालय व्यालॉर रवि से लेकर आज़ाद के सुपुर्द कर दिया जाय। चूंकि संसद का मौजूदा मानसून सत्र 6 सितंबर तक है,इसलिए फेरबदल के लिए 10 तारीख को चुना गया है। कई बड़े मंत्रालय रिक्त पड़े हुए हैं,विलास राव देशमुख के आकस्मिक निधन से रिक्त हुआ भारी उद्योग मंत्रालय,दयानिधि मारन की वज़ह से कपड़ा मंत्रालय,डीएमके की ओर से कनीमोझी और टीआर बालू का नाम आगे किया जा रहा है। डीएमके के दो सांसदों एकेएम विजय और टीके डूलागोवन के नाम भी चर्चा में है इसके अलावे जो अन्य लोग मंत्री बनने की आस लगाए बैठे हैं वे हैं,नागपुर के सांसद विलास मुत्तेवार,गुरूदास कामत,प्रिया दत्त,के रहमान ख़ान,आस्कर फनर्ांडीस,जनार्दन ,चिरंजीव,मनीष तिवारी,माणिक टैगोर और कनिपुरम विष्वनाथ आदि।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!