जोशी की उदासी

February 10 2010


सिर्फ जाजू ही €यों संजय जोशी की भी छुट्टी हो गई है, समझा जाता है कि संघ ने उन्हें राजगीर के प्रचारक पद से मु€त कर दिया है, साथ ही गडकरी को भी हिदायत दे दी गई है कि वे जोशी से पर्याप्त दूरी बना लें। यानी अब इस सारे काम धंधा का जिमा विनय सहस्रबुद्दे का हो जाएगा, संघ ने बुद्दे को यह बुध्दि दी है कि वे अपनी छपास की भूख को नियंत्रित कर लें तो फिर उनका सफर दूर का है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!