जोशी का कटेगा टिकट |
October 23 2013 |
शिवसेना सुप्रीमो उद्घव ठाकरे की मनोहर जोशी से नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही, सो मुमकिन है कि इस दफे साऊथ सेंट्रल मुंबई लोकसभा सीट से जोशी का टिकट कट जाए, शिवसेना नेतृत्व का मानना है कि पार्टी ने जोशी को बहुत दिया, सीएम बनाया, स्पीकर बनाया, केंद्रीय मंत्री बनाया पर बदले में इन्होंने पार्टी को क्या दिया है? सूत्रों की माने तो मनोहर जोशी के तार इन दिनों शरद पवार से बखूबी जुड़ गए हैं और उन्हें सेना ने टिकट नहीं दिया तो वे पवार का दामन थाम सकते हैं। |
Feedback |