जेतली के चाहने वाले

September 12 2010


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेतली अपने शारीरिक व सियासी स्वास्थ्य को लेकर खासा सजग रहते हैं, लोदी गार्डन में उन्हें नियम से सुबह-शाम की सैर करते देखा जा सकता है, जेतली अब भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार होते हैं, चुनांचे जब वे टहलते हैं तो उनके पीछे टहलदारों की एक पूरी फौज भी टहलती है, वॉक खत्म होने के बाद वहीं पार्क में तीन बेंचों को जोड़कर उनकी एक महफिल सजती है, जिसमें जेतली के घोषित अनुनाई धैर्यपूर्वक विभिन्न विषयों पर उनका प्रवचन सुनते हैं। जब एक दिन अभी महफिल सजने ही वाली थी कि एक मोटा-सा व्यक्ति उन बेंच पर आकर पहले से जम गया, जेतली समर्थकों ने उन्हें लाख समझाने की चेष्टा की पर सब व्यर्थ, वह पार्क में कहीं और बैठने को राजी ही नहीं था। उसका कहना था कि चूंकि पार्क एक सार्वजनिक जगह है, लिहाजा उसे यहां से हटाया नहीं जा सकता। कई दिनों तक यह सिलसिला चला, एक दिन एक जेतली समर्थक ने उस व्यक्ति से कहा-‘ब्रदर क्यों रंग में भंग डालते हो, कहीं और जाकर बैठो तो मैं तुम्हें लाख रुपए दूं’ उस स्थूलकाय व्यक्ति ने पलटवार किया-‘मुझे यहीं बैठने दो, चाहो तो दो लाख ले लो!’ दरअसल वह व्यक्ति दिल्ली का एक मशहूर प्रापर्टी डीलर है, जो कभी जेतली जी के करीबियों में शुमार होता था, पर उसके मुंहफट स्वभाव के चलते इन दिनों जेतली ने उनसे दूरियां बढ़ा ली है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!