जय हो जयराम की!

July 21 2010


जयराम रमेश भी अपने ही प्रकार के एक खास जीव है, जो भी उनकी राह में आता है उससे वह भिड़ जाते हैं। आनंद शर्मा से तो उनकी कभी बनी ही नहीं, अब हांडिक और श्रीप्रकाश जायसवाल से भी उनकी ठन गई है। जयराम रमेश हमेशा से खुलकर कहते रहे हैं कि कोयला खदानों को नॉन माइनिंग एरिया घोषित किया जाए, यही बात जायसवाल जी को रास नहीं आती। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को जब से उन्होंने पर्यावरण के मुद्दे पर गुजरात से सबक लेने की सीख दे डाली है तब से अशोक चव्हाण को भी वे फूटी आंखों नहीं सुहा रहे। प्रफुल्ल पटेल व शरद पवार तो कहीं पहले से उनके निशाने पर हैं, और अगर प्रफुल्ल पटेल टारगेट पर हों तो एयरपोर्ट ऐसे सियासी उड़ानों में बाधक बन ही जाता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!