जयपाल से हुए सवाल |
December 01 2010 |
इस बार आंध्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जयपाल रेड्डी का भी नाम खूब चला था पर समझा जाता है कि जयपाल के नाम को दस जनपथ से हरी झंडी नहीं मिल पाई, क्योंकि कॉमनवेल्थ घोटाले में कीचड़ उनके दामन पर भी उछला है, सबसे खास बात तो यह कि गेम्स के निर्माण कार्य से जुड़े नब्बे फीसदी ठेकेदार आंध्र प्रदेश से ताल्लुकात रखते थे यानी उन्हें किसी न किसी रूप में जयपाल रेड्डी का आशीर्वाद प्राप्त था, जाहिर है दस जनपथ ने इस मामले का संज्ञान गंभीरता से लिया। |
Feedback |