जयपाल से हुए सवाल

December 01 2010


इस बार आंध्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए जयपाल रेड्डी का भी नाम खूब चला था पर समझा जाता है कि जयपाल के नाम को दस जनपथ से हरी झंडी नहीं मिल पाई, क्योंकि कॉमनवेल्थ घोटाले में कीचड़ उनके दामन पर भी उछला है, सबसे खास बात तो यह कि गेम्स के निर्माण कार्य से जुड़े नब्बे फीसदी ठेकेदार आंध्र प्रदेश से ताल्लुकात रखते थे यानी उन्हें किसी न किसी रूप में जयपाल रेड्डी का आशीर्वाद प्राप्त था, जाहिर है दस जनपथ ने इस मामले का संज्ञान गंभीरता से लिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!