जगन से जनार्दन

November 14 2009


कांग्रेस जानती है कि कर्नाटक में अब भी उसके लिए मैदान खुला हुआ है और राज्य में भगवा मुख्यमंत्री येदुरप्पा के खिलाफ बगावत की बिगुल फूंकने वाले रेड्डी बंधु पहले तो कांग्रेसी हैं। सो अहमद पटेल ने जगन को बुलाकर उन्हें ‘ऑपरेशन कर्नाटक’ की बागडोर सौंपी है। पटेल का खेल साफ है कि जगन किसी मानिंद कर्नाटक भाजपा में दोफाड़ करवा दें, और यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि रेड्डी बंधुओं के व्यवसायिक साम्राज्य के निर्माण में सबसे अहम योगदान जगन के पिता राजशेखर रेड्डी का ही रहा है। जिन्होंने न केवल कर्नाटक-आंध्र के नो मैंस लैंड में रेड्डी बंधुओं के अवैध खनन व्यवसाय को फलने-फूलने का मौका दिया, जरूरत पड़ी तो उन्होंने आंध्र में खनन के लिए सैंकड़ों एकड़ भूमि भी लीज पर दी और इसके लिए उन्होंने अपनी निजी पहल पर रेड्डी बंधुओं को बैंकों से कोई 1 हजार करोड़ का ऋण भी स्वीकृत कराया। जिस जगन ने पिछले वर्ष मात्र दो लाख आयकर दिया हो, इस वर्ष वह राजनेताओं में सबसे ज्यादा आयकर अदा करने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में सिरमौर हो गए हैं, और एडवांस टैक्स के मामले में भी जगन ने सबको पीछे छोड़ दिया है। यानी महज एक साल में 78 हजार करोड़ की संपत्ति आखिरकार आई कहां से… शायद यही बात मैडम गांधी को रास नहीं आ रही है… नहीं तो मात्र 36 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले जगन की राजनैतिक राह में रोड़े अटकाने के लिए उनके पास ज्यादा नैतिक कारण हैं भी क्या?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!