चौधरी साहब को गच्चा

June 29 2013


चौधरी वीरेंद्र सिंह का एक तरह से केंद्र में मंत्री बनना तय हो गया था, उन्हें कैबिनेट के हालिया फेरबदल में इस बाबत इतला भी भेज दी गई थी। सूत्र बताते हैं कि पीएमओ ने भी इस बाबत उन्हें आश्वस्त कर दिया था। सो बिचारे नया सूट-बूट पहनकर अशोक हॉल जाने को एकदम तैयार थे कि रविवार की उस सुबह ठीक पौने ग्यारह उन्हें अहमद पटेल का फोन आ गया क्षमा याचना के साथ कि ‘सॉरी इस बार आपको एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं’, 10 बजकर 50 मिनट पर पीएम का माफीनामा वाला फोन आ गया। पर ग्यारह बजे भुपिंदर सिंह हुड्डा का बधाई वाला फोन था। चौधरी साहब समझ नहीं पाए कि हुड्डा साहब को वाकई उनके मंत्री बनने की खबर अब तक नहीं मिली है या वे जले पर नमक छिड़क रहे हैं। वैसे भी उत्तराखंड से चौधरी साहब की रुखसती बेआबरू करने वाली थी। 22 कांग्रेसी विधायकों ने बकायदा आलाकमान को लिखकर दे दिया था कि वीरेंद्र सिंह उन्हें बतौर राज्य प्रभारी बर्दाश्त नहीं, जाने चौधरी साहब अब क्या-क्या बर्दाश्त कर रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!