चूक गई कांग्रेस |
March 07 2010 |
संसद में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के धारदार और धारा प्रवाह भाषण ने कांग्रेसी उम्मीदों की चिंदियां बिखेर दीं, कांग्रेस ने भी हल्केपन में सुषमा को जवाब देने के लिए एक पुराने शिवसैनिक संजय निरूपम को मैदान में उतार दिया। राज्यसभा में केशव राव और राजीव शुक्ला ने मोर्चा संभाला, अब कांग्रेस को अपनी भूल का अहसास हो रहा है नाराज सोनिया को गम-गम कर ए-लाइन कांग्रेसी समझा रहे हैं कि लोकसभा में चिदंबरम और राज्यसभा में प्रणबदा को मैदान में उतारना चाहिए था, पर अब पछताए होत क्या…? |
Feedback |