चिदंबरम पर गरम मैडम

June 28 2010


केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम जब इस दफे अपनी पाकिस्तान यात्रा पर जा रहे थे, तो अखबार-चैनलों के संपादकों को अपनी आदत के विपरीत स्वयं फोन कर उनसे अनुरोध किया कि वे चाहें तो उनके साथ अपना कोई रिपोर्टर पाकिस्तान भेज सकते हैं। जब यह बात निरूपमा राव को पता चला तो वो भुनभुनाती हुई सीधे विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा के पास पहुंची और किंचित सत लहजे में अपना ऐतराज दर्ज कराया, कृष्णा ने मैडम राव से कहा कि वे चाहकर भी अपने कैबिनेट साथी (चिदंबरम)को इस बारे में कोई निर्देश नहीं दे सकते सो बेहतर होगा कि आप यह बात सीधे प्रधानमंत्री को बताएं। तब मैडम राव पीएम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं तो प्रधानमंत्री ने बीच-बचाव का रास्ता निकालते हुए निरूपमा को सलाह दी कि क्यों नहीं वे संपादकों को फोन कर यह कह देती हैं कि गृह मंत्री का दौरा इतना भी महत्वपूर्ण नहीं कि आप उनके साथ अपना रिपोर्टर लगवाएं, पर मैडम राव की इन तमाम उहापोह के बावजूद उनके विरोध को नजर अंदाज करते पीसी अपने साथ पत्रकारों का एक बड़ा दल लेकर पाकिस्तान पहुंचे।

 
Feedback
 
  1. Elijah Saragosa Says:

    pronounced tally you’ve possess

Download
GossipGuru App
Now!!