चङ्ढा का बढ़ता वर्चस्व

February 20 2012


चर्चित उद्योगपति व शराब व्यावसायी पोंटी चङ्ढा के जब पिछले पखवाड़े उनके 19 स्थानों पर एक साथ आयकर विभाग के छापे पड़े तो इन छापों की गूंज में सत्ता की मिलीभगत की अनुगूंज भी शामिल हो गई। और सत्ता के गलियारों में ये सवाल भी बारंबार पूछे गए कि छापा पड़ने से ऐन पहले पोंटी प्रणब मुखर्जी व अमिता पॉल से मिलने क्यों पहुंचे थे? हालांकि इस मुलाकात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है फिर भी सूत्र बताते हैं कि पोंटी वित्त मंत्री से मिलने में कामयाब रहे थे। और पोंटी के ऊपर पड़े छापों में खूब शोर उमड़ा कि ढाई सौ करोड़ की नकद बरामदगी हुई है पर बड़े फिल्मानी तरीके से खोदा पहाड़ निकली चुहिया के तर्ज पर नोएडा के सेंटर स्टेज मॉल स्थित पोंटी के लॉकर से महज 100 रुपए की बरामदगी दिखाई गई, यानी सरकारी रिकार्ड में वहां 50-50 के सिर्फ दो नोट ही मिले। यह पूरा वाक्या हैरान कर देने वाला है और अपने आप में कई सवाल खड़े करने वाला भी। सीबीडीटी के जिस अधिकारी एस.एस.राणा के नेतृत्व में इस पूरे मुहिम को अंजाम दिया गया था, आनन-फानन में उनका तबादला कर दिया गया है। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि ऐसा करने भर से यह मामला शांत हो सकता है, पर लगता है कि केंद्र सरकार अब भी इस बात से अनजान है कि उन्हें जनता के कई अनुत्तरित सवालों के जवाब देने ही होंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!